crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida News : नोएडा: एक्सप्रेस-वे पर रईसजादों ने कार में दिखाई स्टंटबाजी, पुलिस ने ठोका बड़ा जुर्माना, चालान देखकर उड़े होश

नोएडा न्यूज : सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में लगे युवा अपनी जिंदगी को खतरे में डालने से भी नहीं चुक रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का वायरल हो रहा है। जिसमें कार में सवार दो युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर ते़ज रफतार कार से स्टंट करते दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो का कार संज्ञान लेकर नोएडा ट्रैफिक विभाग कार नंबर के आधार पर स्टंट करने वालों की गाड़ी के चालान की कार्रवाई करने कई निर्देश दिए है। पुलिस भी स्टंटबाजों की तलाश कर रही है। दिल्ली नंबर की इस गाड़ी का पुलिस ने 24 हजार 500 रुपये का चलान किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तेज रफ्तार में दौड रही कार की खिडकी से बाहर निकल कर दो युवक स्टंट करते नज़र आ रहे है। ऐसे लोग खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। वायरल वीडियो संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए एक्सप्रेसवे पर लगे यातायात निरीक्षक संजय पाल, यातायात निरीक्षक सतवीर सिंह, यातायात निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, यातायात उप निरीक्षक रामवीर सिंह, यातायात उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, यातायात उप निरीक्षक अजय मलिक को उपरोक्त गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं स्थान की पहचान करके उपरोक्त गाड़ी एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस भी स्टंटबाजों की तलाश कर रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close