Noida News: शिव नगरी के मंदिर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट ने शुरू कराया शिव भागवत कथा
20 जुलाई को होगा हवन, भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ शिव भागवत कथा का समापन, शहर के लोगों से कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील
नोएडा। दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा द्वारा शिव नगरी सेक्टर -17, नोएडा मंदिर पर शिव भागवत कथा शुरू कराया गया। शिव भागवत कथा का समापन 20 जुलाई को हवन, भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ होगा। दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिंहा ने शहर के लोगों से शिव भागवत कथा सहित सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपीस की है।
कलश यात्रा निकाली गई
शिव भागवत कथा शुरू होने से पहले पूजा-पाठ और दीदी की रसोई ट्रस्ट की वरिष्ठ पदाधिकारियों की देखरेख में बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में दीदी की रसोई ट्रस्ट की वरिष्ठ पदाधिकारी रेखा शर्मा, गुड़िया देवी, मधु शर्मा, सरिता, अमित, रितु सिन्हा आदि शामिल थीं। कलश यात्रा नोएडा के सेक्टर- 17, सनातन मंदिर होते हुए फिर शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
भंडारे का भी किया गया आयोजन
इसके बाद ट्रस्ट के दीदी की रसोई ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा व अन्य टीम के सदस्यों की देखरेख में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन प्राप्त किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा ने बताया कि रोज सुबह पूजा-पाठ होगी। शाम को चार बजे से सात बजे तक कथा होगी। इसका समापन 20 जुलाई को हवन, भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ होगा। उन्होंने लोगों से शिव भागवत कथा में शामिल होने की अपील की है।