Noida News : कम नहीं रखी वाहनों की रफ्तार, पहले ही दिन कटे 468 चालान
Noida News : सर्दी और धुंध को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड समेत शहर की कई सड़कों पर शुक्रवार से नई गति सीमा लागू की गई थी। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यमुना और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे समेत अन्य सड़कों पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नोएडा व ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे समेत अन्य सड़को पर एक दिन में 468 ओवर स्पीड के चालान काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ओवर स्पीड चलने पर वाहनों पर लगातार कार्रवाई जारी है।
15 दिसंबर से स्पीड की गई कम
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस—वे, यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य सड़कों पर शुक्रवार से स्पीड लिमिट कम की गई है। हल्के वाहन 75 किलोमीटर और भारी वाहन अब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगे। वहीं, नोएडा एलिवेटेड यह प्रतिबंध 15 फरवरी तक लागू रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा हल्के वाहनों के लिए 100 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किमी प्रति घंटा है।