Noida News : सपा के लोकसभा प्रत्याशी की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब मुस्लिम नेताओं ने बढ़ाई परेशानी
नोएडा: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर की मुश्किलें टिकट मिलने के साथ शुरू हुई। अभी तक भी लोगों की नाराजगी कम होती नजर नहीं आ रही है। इस बार वह मुस्लिम समाज के निशाने पर आ गए हैं। प्रत्याशी डॉ. महेद्र नागर के चुनाव लडऩे के तरीके से नाराज मुस्लिम समाज के नेताओं ने कहा कि उनके साथ चुनाव में काम करना अब संभव नहीं है।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक बैठक करके समाजवादी पार्टी के मुस्लिम वर्ग ने प्रत्याशी का विरोध करने का फैसला किया है। विरोध में आए सभी नेता जिले में सक्रिय है। बैठक में सपा नेता तथा मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष कुंवर नादिर शाह, चौधरी यूनिस खान, अब्दुल हमीद, फखरूददीन आदि ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नेता अपने लोकसभा क्षेत्र में सही से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहा है। पार्टी नेताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करना किसी भी स्वाभिमानी कार्यकर्ता के लिए चुनाव में काम करना संभव नहीं है।
बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में दादरी, नोएडा, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा आती है। सूत्रों ने दावा किया है कि सभी विधानसभाओं में सपा प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है। प्रत्याशी से अधिकतर वर्ग नाराज है। बता दें कि, डॉ. महेंद्र नागर को टिकट मिलने के बाद पार्टी नेता दो गुटों में बंट गए। लिहाजा पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को उनका टिकट काटना पड़ा और राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया। उसके बाद पार्टी में और भी अर्तकलह बढ़ गया। जिसके बाद दोबारा डॉ. महेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाया गया।