Noida News : वकीलों का नहीं थम रहा आक्रोश, रजिस्ट्रार ऑफिस पर हड़ताल पर रहे वकील
नोएडा: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में वकीलों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रदेशभर के वकीलों के साथ नोएडा के वकीलों ने भी हड़ताल रखी और कार्य से दूर रहे।
नोएडा के सेक्टर 33 रजिस्टार ऑफिस पर वकीलों ने हापुड़ की घटना के समर्थन में पूर्ण रूप से हड़ताल की है। इस मौके पर वकीलों ने सरकार द्वारा गठित जा समिति में एक न्यायाधीश, बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश द्वारा नामित एक व्यक्ति को शामिल करने की मांग की है। सेक्टर 33 में वकीलों ने पूर्ण रूप से हापुड़ में हुई घटना की निंदा की और वकीलों के पक्ष में हड़ताल की। वकीलों ने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह कार्य नहीं करेंगे।
जांच समिति ने शुरू की जांच
मेरठ की कमिश्नर की अध्यक्षता में आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद जांच कमेटी के सदस्य होंगे। एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट सरकार को देनी है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सरकार करेगी। टीम ने जांच करनी शुरू कर दी है।