×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शांति समिति की बैठकः त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए धर्मगुरुओं से मांगा सहयोग

पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने बकरीद व कांवड़ यात्रा को लेकर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के साथ की बैठक

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आगामी त्योहारों कांवड़ यात्रा और ईद उल-अजहा (बकरीद) पर शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं से सहयोगा मांगा। आज सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई।

सोशल मीडिया पर पुलिस की निगाह

बैठक में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जानकारी दी कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगाह रखने के लिए पुलिस टीम गठित कर मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित वीडियो और अफवाहों संबंधित वीडियो बनाकर गलत तरीके से पोस्ट नहीं करें। इसी के साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि ऐसा करने वालों को चिन्हित कर प्रशासन और पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

Federal Bharat। शांति कमेटी संभ्रांत नागरिकों व धर्मगुरुओं की बैठक में शामिल लोग।

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

उन्होंने कहा कि प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों से उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने उनसे कहा कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी, नजदीकी थाने पर या डायल 112 पर सूचना दें। इस पर तत्काल कार्यवाही होगी।

सड़क पर नमाज अता नहीं करें

बैठक में यह साफ कर दिया गया कि सड़क पर नमाज अता न की जाए और कावड़ यात्रा के दौरान लगने वाले भंडारे एवं शिविर सड़क मार्ग में नहीं लगाएं। जिससे आने-जाने वाले लोगों को बाधा उत्पन्न न हो। डीजे बजाने के मामले में न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें।

अपने नंबर साझा करें पुलिस अधिकारी

पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धर्म गुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में गोष्ठी करें और अपने संपर्क नंबर साझा करें। वे इस दौरान सभी धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों से सुझाव भी मांगें। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी उनका हर संभव सहयोग करें जिससे सभी लोग अपने-अपने त्योहार शांति पूर्वक ढंग से मना सकें। झूठी शिकायत मिलने पर उसकी जांच की जाएगी और शिकायत झूठी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

ये अधिकारी थे शामिल

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी,  कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, ग्राम प्रधान, संभ्रांत नागरिक व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

वार्ता से ही निराकरण

पुलिस कमिश्नर ने बैठक में शामिल लोगों को भरोसा दिलाया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस सदैव उनके साथ है। बड़ी से बड़ी समस्या का निराकरण आपस में वार्ता से ही निकलेगा। इसलिए किसी भी सामाजिक व धार्मिक समस्या को पुलिस से अवश्य साझा करें।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close