Noida News : बिरयानी खाने पर जमकर हुआ उत्पात, मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
नोएडा न्यूज : कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में बिरयानी को लेकर जमकर बवाल हुआ। बिरयानी के पैसे मांगने पर दो युवकों ने दुकान को जमकर पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। लोगों का कहना है कि बिरयानी वाले की गलती है। पुलिस फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने बिरयानी के रुपये न देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि गांव वाजिदपुर में मूलरूप से जिला रामपुर का मुशाहिद दुकान पर बिरयानी बेचता है। वह दुकान पर बिरयानी बेच रहा था। उसी दौरान वाजिदपुर गांव के कपिल यादव अपने साथी विनय के साथ बिरयानी खाने पहुंचा। मुशाहिद का आरोप है कि जब उसने बिरयानी खाने के बाद जब रुपये मांगे तो आनाकानी करने लगे। इसी को लेकर दुकानदार और ग्राहकों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कपिल यादव और विनय ने दुकानदार युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। पिटाई का यह वीडियो पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि एक आरोपी विनय शहीद भगत सिंह सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। मुशाहिद की तहरीर पर कोतवाली 63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।