Noida News : “जस्टिस फॉर सुशीला देवी ” के नारों से गूंजी नोएडा की ये सोसाइटी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को सोसाइटी में कैंडल मार्च
नोएडा : नोएड़ा की एक बड़ी सोसाइटी में मृतक महिला के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला। आजादी के पर्व पर लोग सोसाइटी में मूलभूत सुविधा ठीक से देने की मांग कर रहे थे।
देश की आजादी के दिन, मंगलवार को नोएडा सेक्टर 137 की पारस टियेरा सोसाइटी में लोग इकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया। लोग लिफ्ट का केबल टूटने से एक बुजुर्ग महिला सुशीला देवी की मौत से आठ दिन बाद भी गुस्से में है। मंगलवार को देर शाम सोसाइटी के लोग गेट पर जमा हुए । इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने मृतक सुशीला देवी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इसके बाद सोसायटी के गेट नंबर 1 से लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और प्रदर्शन किया.
सोसायटी के लोग, सुशीला देवी को न्याय मिले इसकी मांग कर रहे थे। सभी लोगों के हाथों में एक पोस्टर था, जिस पर जस्टिस फॉर सुशीला देवी लिखा हुआ था।
जानें कैसे हुई थी महिला की मौत
3 अगस्त की शाम पारस टियेरा सोसाइटी में करीब लिफ्ट का तार टूटने के कारण सुशीला देवी की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत मिल गयी थी। लोग अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। लोगों का आरोप है कि पुलिस अन्य आरोपियों को बचा रही है। बता दें कि इस हादसे के बाद मृतक की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया था।