Noida News : ट्रक में लद्दी आलू की बोरियां खोलकर देखी तो निकला ऐसा सामान की पुलिस भी रह गई सन्न, छह तस्करों को किया गिरफ्तार
नोएडा : सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस और सीआरटी टीम ने पुश्ता रोड जेपी कट से अंतरराज्यीय नकली तंबाकू की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक ट्रक, 138 बोरे नकली हंस छाप तंबाकू, एक मारूती कार और 61,560 रुपये की नकदी बरामद की है। यह नकली तंबाकू आलूओं की बोरियों से ढक कर लाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक से बरामद नकली तम्बाकू की कीमत करीब दो करोड़ बतराई है।
पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, कल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर पुश्ता रोड जेपी कट के पास नकली तंबाकू से भरे एक ट्रक के खड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की। वहां से ट्रक को नकली तंबाकू के साथ बरामद कर लिया। साथ ही मौेके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान पुलिस ने यूपी के प्रतापगढ़ निवासी मनोज सरोज पुत्र लालचन्द सरोज, बंगलौर निवासी रमेश भट्टी पुत्र परमानन्द, सैय्यद जबी उल्ला पुत्र सैय्यद रो उल्ला और जाकिर हुसैन पुत्र शेख मोईनुद्दीन, दिल्ली के वजीराबाद निवासी परम पुत्र प्रमोद और प्रतापगढ़ निवासी शिवम जयसवाल पुत्र रामजी जयसवाल के रूप में की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नकली तंबाकू को विकास उर्फ चाचा पुत्र बनिया निवासी जगतपुर दिल्ली से खरीदकर ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचते है जहां पर तंबाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। इस प्रकार से तम्बाकू को लगभग 03 गुना कीमत में बेचा जाता है। जिसके अनुसार उपरोक्त बरामद लगभग 10 टन तंबाकू की कीमत करीब 02 करोड रूपये है। आरोपी हंस छाप तंबाकू ब्रांड की पैकिंग में बेचते थे।