crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida: स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर समेत दो पर इंटरपोल की मदद से जल्द करेगी नोएडा पुलिस रेड कॉर्नर नोटिस जारी, अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

Noida : स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रविंद्र नागर उर्फ रवि काना के खिलाफ लगातार नोएडा पुलिस एक्शन में हैं। पुलिस ने रेड कार्नर नोटिस जारी करने की भी तयारी कर ली है। इसकी रिपोर्ट पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों को भेज दी हैं। संबंधित विभाग और इंटरपोल की मदद से जल्द रेड कार्नर नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे रवि काना और महेमी के खिलाफ पुलिस ने इसे पहले गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वॉरंट जारी कराया है। वहीं, रवि काना की कंपनी से पुलिस ने अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।जब्त डॉक्यूमेंट में ​चर्चित चेहरे के अलावा सफेदपोशों के नाम भी है। जिसके बाद माफिया के नजदीकियों की और नींद उड़ गई है।

पुलिस ने गिरोह के सदस्य राजकुमार और आजाद से पुलिस ने सात घंटे तक पूछताछ की। दोनों की रिमांड पूरी होने के बाद शाम पांच बजे वापस जेल में दाखिल कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीटा-2 कोतवाली पुलिस को रवि की कथित प्रेमिका काजल झा के ऑफिस से दो कंप्यूटर भी कब्जे में लिए हैं। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि उसमें बड़ा लेन-देन का ब्यौरा है। अभी पुलिस को स्क्रैप माफिया रवि और महेमी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वॉरंट इस केस में जारी करवाया है।

गैंगरेप मामले से पुलिस आई एक्शन में
रवि काना की पुलिस 300 करोड़ की सम्पति जब्त कर चुकी है। लेडी डॉन काजल झा को रवि काना की कथित प्रेमिका बताया जाता है। जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस रवि काना और उसके गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close