×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida : विधायक पंकज सिंह से मिले नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, रोजगार नीति की खामियां का उठाया मुद्दा

नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नोएडा विधायक पंकज सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने नोएडा अथॉरिटी की रोज़गार नीति पर सवाल खड़े किए। उनसे समस्याओं को दूर कर जल्द अथॉरिटी में नौकरी ओपन रिक्रूटमेंट के माध्यम से शुरू कराने की मांग की। जिससे आम नागरिकों और ग्रामीणों को अपने अधिकार मिल सके और साथ ही ज्यादा वर्क फोर्स के कारण नोएडा अथॉरिटी भी अच्छी सुविधाएं प्रदान कर सके। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गलतियों के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करवाने का मुद्दा भी उठाया। विधायक ने जल्द से ही सभी समस्याओं के हल कराने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है की शहर के विकास कार्यो क ज़िम्मेदारी नोएडा अथॉरिटी की है। समाजसेवी रंजन तोमर ने कहा कि दशकों से आम जनता के लिए अथॉरिटी नौकरी दिलवाने में विफल रही है। हालही में नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने एक आरटीआई नोएडा अथॉरिटी में लगाई थी। जिसमें तोमर ने पूछा था की नोएडा अथॉरिटी में कितने पद खाली हैं और अंतिम बार कब नोएडा अथॉरिटी द्वारा खुले चयन हेतु नौकरियां निकाली थी और उनमें कितने लोगों का चयन हुआ था। रंजन तोमर ने बताया कि जिसके जवाब में अथॉरिटी ने बताया कि 2015 में समूह ख, ग एवं घ के लिए 254 रिक्तियां घोषित की गई। अथॉरिटी ने संविदाकार के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों द्वारा प्राधिकरण द्वारा विज्ञापित 254 पदों पर अपनी सेवा नियमित करने हेतु तथा चयन प्रक्रिया को निरस्त करने हेतु उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वाद दायर किया गया। उच्च न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश होने के कारण भर्ती प्रक्रिया स्थगित की गयी थी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close