Noida : फर्जी जीएसटी फ्रॉड मामले में एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 35 कंपनियां आई पुलिस के रेडार में
नोएडा न्यूज : सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने बुधवार को फर्जी जीएसटी फर्म के मामले में अरबों रूपयों का इनकम टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फ्रॉड करने वाले गैंग के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अभी तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी पुलिस इस मामले में अन्य दोषियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्जी जीएसटी मामले में अरबों रूपयों का फ्रांड करने वाला आरोपी अपने दफ्तर आने वाला है। पुलिस ने उसे दिल्ली के तिलक नगर से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पुलिस ने तुषार गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता के रूप में की है। जीएसटी प्रकरण में अब तक पुलिस 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जीएसटी फर्जीवाड़े में अभी तक किसी भी आरोपी की जमानत नहीं हुई है। सभी अभियुक्त जेल में है। इस मामले में चल रही जांच के दौरान और भी फर्जी कंपनियां सामने आई है। जिनके जरिए फर्जी जीएसटी फ्रॉड किया गया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया जाना है।
करीब 35 कंपनियों के जरिए किया गया फर्जीवाड़ा
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अलग-अलग करीब 35 फर्जी कम्पनियों से आईटीसी का लाभ प्राप्त किया है। जिनकी रिपोर्ट भेज कर अलग से जांच कराई जा रही है।