नोएडा पुलिस ने सात डकैत किए गिरफ्तार, डॉलर से लेकर पियानों तक बरामद, हत्या करने से भी नहीं हटते थे पीछे!
थाना सेक्टर—113 नोएडा पुलिस ने एनसीआर में घरों, कंपनियों और दुकानों में चोरी व डकैती करने वाले सगंठित गैंग के सात डकैतों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी एवं डकैती का माल बरामद किया है।
डकैती की योजना बनाते हुए किए गए गिरफ्तार
थाना सेक्टर-113 पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि पर्थला गोलचक्कर के पास ग्रीन बैल्ट में छिपकर संगठित गैंग डकैती की योजना बना रहा है। इसी दौरान पुलिस ने मौके से उपकरण व अन्य भारी मात्रा में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।
ऐसे करते थे अपराध
एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि
गैंग का मुख्य सरगना मोनू मोहसीन है। इस गैंग के सदस्य हनीफ उर्फ बंगाली, रूपेश कुमार, नदीम, सत्यम रॉय व आशीष कबाडी फेरी के दौरान पॉश् कॉलोनियों, बजारों आदि में चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी किया करते थे। जिसकी जानकारी यह सरगना मोनू उर्फ मोहसीन को दिया करते थे। जबकि गैंग सदस्य योगेश गुप्ता उर्फ सोनू टैक्सी चलाने का काम करता है। चोरी की घटनाओं के लिए रेकी करने एवं चोरी/डकैती की घटनाओं में शामिल होकर अपनी कार का प्रयोग किया करता था।
दिल्ली बेचते थे माल
इनके द्वारा चोरी व डकैती किया हुआ सामान दिल्ली बेचा जाता था। पूछताछ में सामने आया है कि यह सामान दिल्ली के शाहीन बाग के कबाडी इमरान को बेचा जाता था। यह गैंग अवैध असलाहों के साथ संगठित गैंग के रूप में चोरी/डकैती की योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते है। घटना के समय कोई व्यक्ति इन्हें रोकने का प्रयास करें तो उसे गंभीर चोट पहुंचाने या मारने से भी पीछे नहीं हटते थे।
ये किए गए गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने मेरठ निवासी मोनू उर्फ मोहसीन, असम निवासी मो0 हफीज उर्फ बंगाली, बिहार निवासी रुपेश कुमार, सलारपुर निवासी नदीम, फर्रुखाबाद निवासी आशीष, आजमगढ़ निवासी सत्यम रॉय, सलारपुर निवासी योगेश के रुप में की है। इनके कब्जे से पुलिस ने 3 अवैध तंमचे, कारतूस, 3 चाकू, कार, एक बाइक, एक सिक्का चांदी लक्ष्मी गणेश की मुर्ति बनी, दो चुडिया लाल रंग की लाख की, एक छोटी प्लेट पीली धातु, एक काली सफेद मोतियों की माला, 08 चूडी व एक कडा पीली धातु आर्टिफिसयल, एक सिक्का चांदी अग्रेजी में मुम्बई लिखा हुआ, 27 सिक्के भारतीय कंरेसी, एक सिक्का सिंगापुर का डॉलर, एक सिक्का 5 सेन्ट सिंगापुर का, 03 बिछिया चांदी, एक छोटी अंगुठी चांदी, एक चूडी सफेद लाख की, एक पायल चांदी, एक चेन चांदी, एक लाल मोती की माला, 02 कम्प्यूटर यूपीएस, , 02 कम्प्यूटर सीपीयू, 03 घरेलू गैस सिलेन्डर, एक पियानों,चेकबुक और विभिन्न एटीएम बरामद किए हैं।