×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा: सोशल मीडिया पर अश्लील रील बनाकर की वायरल, पुलिस ने दो युव​ती समेत तीन किए गिरफ्तार, किया भारी भरकम चालान 

 

नोएडा : नोएडा के सेक्टर—113 कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर स्कूटी सवार तीन युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूटी सवार युवतियों ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी, जबकि युवक को लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में स्कूटी सवार युवतियों ने बेहद फूहड़ वीडियो बनाया था। यह वीडियो वेदवन पार्क के सामने बनाया गया था। जिसमें सरेआम युवतियों के द्वारा अश्लील हरकत करते हुए वीडिया बनाई गई। बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने कुलेसरा निवासी विनीता, सेक्टर—137 निवासी प्रीति और दिल्ली के पीतमपुरा निवासी जमुना प्रसाद उर्फ पियूष को गिरफ्तार किया है।

होली को लेकर बनाया गया वीडियो

होली के दिन दोनों युवतियों ने एक स्कूटी पर अपने पुरुष मित्रों के साथ कई अश्लील किस्म के वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लोग इन वीडियो को एक्स पर अपलोड कर इन पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर करीब 80 हजार रुपये का चालान कर दिया। इतना ही नहीं इनके खिलाफ थाना सेक्टर 113 में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवतियों का कहना है कि उन्होंने अपनी रील को सोशल मीडिया पर ट्रैंड कराने के लिए वीडियो बनाया था। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान कर दिया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close