Noida : सड़क पर उतरी पुलिस कमिश्नर ने 28 पुलिसकर्मियों को किया लाइनहाजिर, डीसीपी और एसीपी से भी मांगा स्पष्टीकरण
Noida : नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सोमवार को यातायात का हाल जानने के लिए सड़कों पर उतरी। कमिश्नर ने कई स्थानों का जायजा लिया, लेकिन उन्हें यातायात पुलिस डयूटी में लगे पुलिसकर्मी नदारद मिले। जिसके बाद उन्हें कड़ा एक्शन लिया और 28 ट्रैफिककर्मीयों को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही डीसीपी और एसीपी ट्रैफिक से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा में यातायात व्यस्था को दुरस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हुए है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर यातायात का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरी। उन्होंने 9ः30 से 11 बजे के बीच यातायात पुलिस के डयूटी प्वाइंट का आक्समिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 व 107 चौक इत्यादि डयूटी प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात कर्मी उपस्थित नही मिले। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 6 सब इंस्पेक्टर, 15 हैड कांस्टेबल, व 7 आरक्षियों को डयूटी से गैरहाजिर होने एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
वहीं, डीसीपी यातायात और सहायक पुलिस आयुक्त को समय 10ः24 तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नही मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा है।