स्कॉर्पियो से स्टंट करने वालों को नोएडा पुलिस ने दी ऐसी सजा, आप भी जानकार हो जायेंगे हैरान
नोएडा : नोएडा पुलिस ने स्कॉर्पियो से स्टंट करने वाले लोगों को ऐसी सजा दी है, जो ज़रूर मसाल बनने वाली है। इस सजा के बाद स्टंट करने वाले स्टंट करने से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे।
नोएडा में थाना फेस-1 के एक सड़क पर लापरवाही से स्कॉर्पियो गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया और आईटीएमएस के माध्यम से गाड़ी के फोटों और वीडियो प्राप्त किए गए।
इन तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अंशुल पुत्र मनोज निवासी थाना कौशांबी, गाजियाबाद, तुषार पुत्र देवेंद्र निवासी बुहापुर थाना कौशांबी, गाजियाबाद और हिमांशु पुत्र मनोज निवासी न्यू अशोकनगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के साथ साथ गाड़ी ( DL11CC8700 ) को भी सीज कर दिया गया है।डीसीपी ने बताया कि गाड़ी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर DL11CC8700 की आरसी के निरस्तीकरण की रिपोर्ट सम्बन्धित आरटीओ को भेज दी गयी है। गाड़ी का 25,500 रुपए का चालान किया गया है।