×
नोएडा

Noida: तंत्र-मंत्र और जादू टोना दिखाकर धन दोगुना करने वाले फर्जी बाबा समेत चार पुलिस ने किए गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी

नोएडा पुलिस ने तंत्र-मंत्र के जरिए धन दोगुना करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार किए है

थाना फेस 1 नोएडा पुलिस ने तंत्र—मंत्र, बहला फुसलाकर धोखाधड़ी और टप्पेबाजी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार किए है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तंत्र—मंत्र का सामान, माला, कपड़ा, मूर्ति, 50,110 रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक गाड़ी सिलेरियो और दो चाकू बरामद किए है।

जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने पुलिस ने तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने तंत्र—मंत्र कर वादी की पत्नी को बहला फुसला कर धोखाधडी करके उससे एक लाख रूपये की रकम ले ली। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर—दबोचा। जिसने पुलिस को अपने गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में बताया। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने दिल्ली की दिलशाद कॉलोन निवासी विजय कुमार, शेहरून पुत्र फारूक शाह, शेर मौहम्मद पुत्र शेखर निवासी कलन्दर और मिथुन पुत्र सतुलेशा के रूप में की है।

ऐसे करते थे ठगी

ये शातिर किस्म के अपराधी है। यह गिरोह 30 नवंबर को नोएडा सेक्टर 10 मे घूम रहा था। इन्होंने एक महिला जो कि स्वानी फर्निचर से सेक्टर 9 की तरफ जा रही थी। उसके साथ तंत्र—मंत्र कर नकदी ठग ली। महिला से शेर मोहम्मद और मिथुन ने मंदिर का पता पूछने के बहाने रोक लिया और परिवारिक समस्या कठिनाई बताकर उसे कठिनाईयो से निजात दिलाने की बात करकर देवी माता की मूर्ति, रूद्राक्ष, माला सिन्दूर आदि दिखाई। उस महिला के सिर पर घुमाकर प्लास्टिक की डिब्बी से फास्फोरस का टुकडा निकाल कर उस पर पानी डालकर जलाकर दिखाया तो वह महिला इन अभियुक्तो के झांसे मे आ गई। इसके बाद उसी महिला को धन दोगुना की बात बताई। इनके झांसे में महिला आ गई और अपने घर से एक लाख रूपये इन्हें दे दिए। उसके बाद पीड़िता महिला के पैसे लेकर उसे एक पत्थर देकर कुछ दूरी पर फैंकने के लिए कहा। वह महिला पत्थर फैंकने के लिए चली गई। दोनों आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए।

इससे पहले इस गिरोह ने गुडगांव से दस हजार, अठारह हजार, पन्द्रह हजार, 23 हजार रुपये व करनाल रोड से सोलह हजार रूपये व कापसहेड़ा से तेरह हजार व दिल्ली सदर बाजार से चोदह हजार रूपये व नरेला से अठारह हजार व गाजियाबाद से बाईस हजार रूपये विभिन्न लोगों से इसी प्रकार तन्त्र मन्त्र दिखाकर ढगे थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close