×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

Noida News : फुल टू एक्शन में नोएडा पुलिस, 2660 फर्जी फर्म बनाने वालों पर इनाम घोषित, घर पर कुर्की का नोटिस किया चस्पा

नोएडा: जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, जब से अपराधियों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्यवाही पुलिस कर रही है । दिल्ली से सटे नोएडा में भी पुलिस लगातार ऐक्शन में दिखाई दे रही है । हालही में ही थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने 2660 फर्जी फर्म जीएसटी नम्बर सहित तैयार कर सरकार को राजस्व का नुकसान करने वाले और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले अन्तर्रजीय गैंग के वाँछित चल रहे अभियुक्त अंचित गोयल, प्रदीप गोयल और अर्जित गोयल पर शिकंजा कसा है । नोएडा पुलिस को इनकी तलाश है अब पुलिस ने तीनों के बंद आवासों पर थाना कोर्ट के आदेश पर कुर्की का नोटिस चस्पा है । उपरोक्त तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close