Noida : मुख्य सरगना रवि काना और गैंग की दो लेडी डॉन की तलाश में खाक छान रही पुलिस, विदेश भागने का भी मिला सुराग!
Noida : मुख्य सरगना रवि काना और गैंग की दो लेडी डॉन की तलाश में खाक छान रही पुलिस, विदेश भागने का भी मिला सुराग!
स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना के सर्च ऑपरेशन चलाया। सुत्रों की माने तो पुलिस ने पांच लग्जरी वाहन और कंपनी के कागजात जब्त किए है। साथ ही कई हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके लिए जिला प्रशासन को भी कार्रवाई के लिए लिखा है। वहीं पुलिस ने रवि काना के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने चार बैंक खातों को फ्रीज कराया है, जिनमें करीब चार करोड़ रुपये जमा बताए जा रहे है।
इससे पहले पुलिस रवि काना की करीब 180 करोड़ की सम्पति सीज कर चुकी है। लगभग पुलिस रवि काना और उसके गिरोह की 200 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इसके अलावा उसके गिरोह के छह सदस्यों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। मुख्य सरगना और दो लेडी डान समेत करीब 10 गैंगस्टर फरार है। लेडी डॉन काजल झा को रवि काना की कथित प्रेमिका बताया जाता है, जबकि मधु उसकी पत्नी है। पुलिस रवि काना की तलाश में हरियाणा, यूपी, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्य में खाक छान रही है। वहीं, रवि काना के नेपाल के रास्ते दूसरे देश भागने से सुत्र इनकार भी नहीं कर रहे है।
गैंगरेप मामले से खुली क्या रवि काना की पोल
जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास हैं। आरोपी रवि और मेहमी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
स्क्रैप माफियाओं पर लगाया गैंगस्टर
पुलिस ने रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और.मधु शामिल है। रवि काना को पुलिस स्क्रैप और सरिया तस्कर पुलिस बता रही है।