×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा पुलिस ने लौटाई मां के चेहरे पर मुस्कान, लापता कलेजे के टुकड़े को खोजकर किया सुपुर्द

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा सेक्टर 24 की पुलिस ने तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए लापता बच्चों को खोजकर उसके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया। इससे शोक में डूबी मां के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उसने पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस हुई सक्रिय
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र से 4 वर्षीय बच्चा सूर्यांश अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चा सूर्यांश नहीं मिला तो उसके माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की तत्परता काम आई
पुलिस की तत्परता और मेहनत रंग लाई और आखिरकार बच्चे सूर्यांश को खोज निकाला। चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह ने बताया कि बच्चा एक स्थान पर मिल गया। वह माता-पिता से बिछड़ने के कारण लगातार रो रहा था। बच्चे को लेकर पुलिस ने उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। बच्चे को सकुशल पाकर बच्चे सूर्यांश की मां ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस के अथक प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सकुशल बच्चा मिलने से मां के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close