×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida: थाना फेस-2 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ !

Noida: थाना फेस-2 पुलिस और बदमाशों के बीच आज यानी 16 फरवरी को मुठभेड़ का मामला सामने आया है। दअरसल थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सेक्टर-83 गंदा नाला के पास चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक संदिग्ध कार को रूकने का इशारा किया गया जिसपर कार सवार व्यक्तियों द्वारा रूकने के बजाय कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया।

शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए बदमाशो को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशो की कार एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के नज़दीक गंदे नाले पर तेजी से नाले की तरफ़ बने सुरक्षा/अवरोधक दीवार से टकरा गयी और कार सवार बदमाशो द्वारा कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान नियाजुल मलिक पुत्र नन्हे निवासी ग्राम बुध नगर खंडवा थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। 03 अन्य बदमाशो को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान 1-सलमान पुत्र अफसर मलिक निवासी ग्राम दूधमा थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़ वर्तमान पता ग्राम जैतपुर, थाना सूरजपुर, नोएडा उम्र 24 वर्ष, 2-तौसीफ मलिक पुत्र वकील निवासी ग्राम दूधमा, थाना पाली मुकीमपुर, जिला अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष 3-फैजान मलिक पुत्र अफसर निवासी ग्राम दूधमा, थाना पाली मुकीमपुर, जनपद अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष के रूप में हुयी है।

बदमाशो के कब्जे से चोरी किया गया 16 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, चोरी करने में प्रयुक्त एक होंडा सिविक कार रजि नं0 डीएल 3 सीबीए 6621, एक कट्टा एमसी ट्रांसफार्मर प्लेट, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण व अभियुक्त नियाजुल के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस व अभियुक्त सलमान और तौसीफ के कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया है।

घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम चारों ने कुछ दिन पहले एनएसईजेड क्षेत्र व ग्राम याकूबपुर के पास से ट्रांसफार्मर उपकरण व तेल चोरी किया था। बरामद कार में हम लोग चोरी का माल को बेचने जाते हैं।

उपरोक्त घटनाओ के सम्बन्ध मे थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 0014/2025, धारा 136 विद्युत अधिनियम और मु0अ0सं0 0061/25 धारा 136 विद्युत अधिनियम पंजीकृत है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फेस 3 पर भी मु0अ0सं0 57/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

अभियुक्तों का विवरणः

1.नियाजुल मलिक पुत्र नन्हे निवासी ग्राम बुध नगर खंडवा थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र 23 वर्ष (घायल)
2.सलमान पुत्र अफसर मलिक निवासी ग्राम दूधमा थाना पाली मुकीमपुर, जिला अलीगढ़ वर्तमान पता ग्राम जैतपुर, थाना सूरजपुर, नोएडा उम्र 24 वर्ष।
3.तौसीफ मलिक पुत्र वकील निवासी ग्राम दूधमा, थाना पाली मुकीमपुर, जिला अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष।
4.फैजान मलिक पुत्र अफसर निवासी ग्राम दूधमा थाना पाली मुकीमपुर, जनपद अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष।

अपराधिक इतिहास का विवरणः

1-मु0अ0सं0 0014/2025 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 0061/25 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0सं0 57/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1-चोरी किया गया 16 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल
2-चोरी करने में प्रयुक्त एक होंडा सिविक कार रजि नं0 डीएल 3 सीबीए 6621
3-एक कट्टा एमसी ट्रांसफार्मर प्लेट
4-चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण (पेंचकस, प्लास, पाना चाबी)
5-अभियुक्त नियाजुल के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
6-अभियुक्त सलमान और तौसीफ के कब्जे से 01-01 चाकू बरामद

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close