Shrikant Tyagi Viral Video : नोएडा पुलिस की किरकिरी, सांसद महेश शर्मा ने अपनी सरकार में पुलिस पर उठाये सवाल ?
नोएड़ा। सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के कथित गुंडों के पहुंचने पर विवाद बढ़ गया है। गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा ने अपनी सरकार में नोएडा पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। श्रीकांत शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने से सांसद महेश शर्मा के साथ-साथ नोएडा पुलिस की भी किरकरी हो रही है।यही वजह है कि सांसद महेश शर्मा एक वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी को फ़ोन करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित नेता श्रीकांत त्यागी की फरारी के बीच रविवार रात उसके समर्थक और सोसाइटी के लोगों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि श्रीकांत के कुछ समर्थक सोसाइटी पहुंचे और श्रीकांत के समर्थन में नारेबाजी की।सोसाइटी के लोगों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सांसद महेश शर्मा रविवार रात सोसाएटी पहुंचे और नोएडा पुलिस की प्रति नाराजगी जाहिर की। महेश शर्मा एक वायरल वीडियो में कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि वह अपनी सरकार में शर्मिंदा है कि कैसे 15 गुंडे सोसाएटी में पहुंच गए। सांसद फ़ोन पर पुलिस अधिकारी को कह रहे हैं कि उन्होंने जब पुलिस अधिकारी
लव कुमार को फ़ोन किया, उसके बाद पुलिस यहाँ पहुंची है। दरअसल सांसद ने शनिवार को सोसाएटी की लोगों को भरोसा दिलाया था कि श्रीकांत की 48 घंटे में गिरफ्तारी होगी। गिरफ्तारी नहीं होने पर सांसद भी झूठे साबित हो रहे हैं।
प्रदेश से हो रही है हर पल की मॉनिटरिंग : नोएडा की चर्चित श्रीकांत शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेश की आला अधिकारी नज़र बनाये रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री की आदेश पर खुद डीजीपी पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से पल पल की कार्रवाई की अपडेट ले रहे हैं।बताया जा रहा कि इस मामले पर जल्द नोएडा पुलिस आरोपी श्रीकांत शर्मा की संपत्ति भी जब्त कर सकती है।सोमवार को अगर श्रीकांत शर्मा ने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस नोटिस की कार्रवाई शुरू कर सकती है।