×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा पोर्न केस अपडेट : उज्जवल और नीलू का काला कारोबार बेनकाब, ऐसे फंसाई जाती थीं मॉडल्स…

Noida : नोएडा में हाल ही में तब हड़कंप मच गया जब एक बड़े पोर्नोग्राफी रैकेट का खुलासा हुआ। उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव नामक दंपति पर आरोप है कि वे अपने घर पर देसी पोर्न वीडियो बनाकर विदेश में बेचते थे। मामला तब सामने आया जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Subdigi Ventures Private Limited नाम की कंपनी पर छापा मारा। यह कंपनी खुद उज्जवल और नीलू ने बनाई थी और इसी के जरिए उनका अवैध कारोबार चलता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दंपति मॉडल्स को अपने घर बुलाकर अडल्ट कंटेंट शूट करता था। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि वे मॉडल्स की व्यवस्था कैसे करते थे? जांच में इस बारे में अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिससे इस पूरे रैकेट की सच्चाई उजागर होने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया के जरिए होती थी मॉडल्स की हायरिंग

जांच में सामने आया है कि मॉडल्स को सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर हायर किया जाता था। आरोप है कि उन्हें ग्लैमरस लाइफस्टाइल और हाई पेमेंट का लालच देकर इस रैकेट में फंसाया जाता था। शुरू में सामान्य फोटोशूट कराए जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे मॉडल्स को बोल्ड कंटेंट करने के लिए मजबूर किया जाता था। पोर्न वीडियो से होने वाली कमाई का 25% हिस्सा मॉडल्स को दिया जाता था, जबकि 75% हिस्सा उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव अपने पास रखते थे।

तीन कैटेगरी में बांटे गए थे मॉडल्स

सूत्रों के मुताबिक, उज्जवल और नीलू ने मॉडल्स को A, B और C तीन कैटेगरी में विभाजित किया था:

A-कैटेगरी: इसमें हाई-प्रोफाइल और पॉपुलर मॉडल्स शामिल थीं, जो लाइव स्ट्रिपिंग और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए मोटी फीस लेती थीं।

B-कैटेगरी: इस ग्रुप में मिड-लेवल मॉडल्स थीं, जो सीमित एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाती थीं और उनकी कमाई औसत थी।

C-कैटेगरी: इसमें नई या कम पॉपुलर मॉडल्स थीं, जिन्हें कम भुगतान किया जाता था और ये ज्यादातर सामान्य अश्लील कंटेंट में काम करती थीं।

विदेशी कंपनी को बेचे जाते थे पोर्न वीडियो

रिपोर्ट्स के अनुसार, उज्जवल और नीलू ने अपने घर पर बनाए गए पोर्न वीडियो साइप्रस स्थित Technius Limited नामक कंपनी को बेचते थे। ED की जांच में सामने आया है कि यह कंपनी Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न वेबसाइटों का संचालन करती है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close