अयोध्याउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida: अयोध्या में होगी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, नोएडा पुलिस ने भी जिले में किया अलर्ट जारी, छह दिन न करें ये काम 

Noida News : अयोध्या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए हाईअलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर में 21 से 26 जनवरी तक धारा—144 लागू कर दी है। धरना प्रदर्शन से लेकर ड्रोन उड़ाने पर भी प्रति​बंधित होगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति धारा—144 का उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगा।

ड्रोन उड़ाने पर होगा प्रतिबंध

इस अविध के दौरान सार्वजनिक स्थल पर पांच व्यक्ति एक साथ इक्टठा नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा बिना परमिशन के कोई जूलुस नहीं निकालेगा। सरकारी दफ्तरों के आस—पास एक ​किलीमीटर के दायरें में ड्रोन से शूटिंग करना भी पूर्ण प्रतिबंधित होगा। अन्य स्थानों पर पुलिस की परमिशन के बिना इस अवधि में ड्रोन से शूटिंग और फोटोग्राफी भी नहीं होगी।

सार्वजनिक स्थानों पर नहीं हो सकेंगे धार्मिक कार्यक्रम

सार्वजनिक स्थानों, मार्गो पर पूजा, नमाज पढ़ना व अन्य धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन भी प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी व्यक्ति विवादित स्थलों पर न तो नमाज अता करेगा और न ही पूजा। इसके अलावा धार्मिक स्थानों पर किसी प्रकार के धार्मिक झड़े, बैनर पोस्टर आदि नहीं लगाएगा।

छतों पर ईट पत्थर रखना भी होगा नियम का उल्लघंन करना

कोई भी व्यक्ति किसी खुले स्थान जैसे मकानों की छतों पर ईट, पत्थर, सोड़ा वाटर की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक सामग्री भी इक्टठा कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close