×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida : लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन, डेढ़ लाख मतदाता बढ़े, युवाओं की संख्या में चार गुना इजाफा

Noida : लोकसभा चुनाव की तैयार की गई मतदाताओ की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। इस बार गौतम बुध्द नगर की तीन विधान सभाओं करीब डेढ़ लाख मतदाता बढ़ गए हैं। जेंडर रेशियो 12 पॉइंट बढा है, जबकि युवा मतदाता की संख्या चार गुना बढ़ गई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में मीडिया से बातचीत करते डीएम मनीष कुमार वर्मा ये जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की वे मतदाता सूची में नाम चेक कर ले, हर बूथ पर मतदाता सूची को 7 दिनों तक डिस्प्ले किया जा रहा है और ऑनलाइन भी वे नाम चेक कर सकते हैं ।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू किया था। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 2 महीने से ज्यादा का समय तक ये काम चला जो पात्र थे, उनका नाम जोडा गया, मृतक और डुप्लीकेट लोगों के नाम को हटाया गया. हमारी कोशिश थी कोई भी लोग छूट ना जाये. अभियान के दौरान हमारी पूरी टीम ने मेहनत की उसका परिणाम रहा कि ये मतदाता जोड़े जाने हेतु फार्म-6 के कुल 154876 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 151071 आवेदनों को स्वीकार किया गया है। जबकि मतदाता सूची में नाम विलोपित किये जाने हेतु फार्म-7 के कुल 75823 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 74100 आवेदनों को स्वीकार किया गया है।

डीएम ने बताया कि जेंडर रेशियो 12 पॉइंट बढा है, जिले में जेण्डर रेशियो 804 था जो वर्तमान में 816 हो गया है। इससे स्पष्ट है कि मतदाता सूची में महिला मतदाताओं का पंजीकरण अधिक संख्या में हुआ है। जबकि युवा मतदाता की संख्या चार गुना बढ़ गई है, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 6913 थी जो बढ़कर 24223 हो गयी है ।

डीएम जिले के मतदाताओं से अपील की है, वे अपनी मतदाता सूची में नाम चेक कर ले जिसका प्रकाशित किया जा रहा है. हर बूथ पर मतदाता सूची को 7 दिनों तक डिस्प्ले किया जा रहा है और ऑनलाइन भी वे नाम चेक कर सकते हैं । डीएम ने कहा की हालांकि हम लोगों ने प्रयास बहुत किया है तो वह अभी कंटिन्यू रिवीजन का काम चलेगा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-छह भरना होगा। मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म-सात व मतदाता सूची में दर्ज त्रुटिपूर्ण नाम सुधारने या फिर पता बदलने के लिए फॉर्म-आठ भरना होगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close