Noida: अयोध्या में 22 जनवरी होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, नोएडा के मंदिरों में गूंजेगी रामनाम की गूंज, होंगे भजन—कीर्तिन, प्रशासन ने की तैयारी
Noida : अयोध्या में रामलला के मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और देश-विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। वहीं, यूपी के मंदिरों में उससे पहले राम, हनुमान और वाल्मीकि मंदिरों में भजन—कीर्तिन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक संपन्न हुई। डीएम ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी मंदिरों में 14 से 22 जनवरी 2024 तक मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि यह शासन का बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सभी कार्यक्रम की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अपनी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई कार्य योजना बनाकर पूर्ण कर लें एवं प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर सुनिश्चित कर ली जाए।
आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कार्यक्रम सुनिश्चित कराए जायें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों का चयन करते हुए मंदिरों का पूरा पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन, मंदिर प्रबंधक का संपर्क नंबर एवं नोडल अधिकारी का नाम, पदनाम, पता एवं मोबाइल नंबर संस्कृति विभाग के पोर्टल https://culturalevents.in/ramotsav पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के तहत वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्री राम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ा जाए एवं मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीपदान के साथ-साथ राम कथा प्रवचन, रामायण/ रामचरितमानस का पाठ/सुंदरकांड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित करा जाएं।