नोएडा: समाजवादी पार्टी ने फिर बदला प्रत्याशी, आज करेंगे नामांकन दाखिल, पूर्व कैडीडेंट भी भर चुका है पर्चा
नोएडा : मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अतुल प्रधान की जगह अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। सुनीता वर्मा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगी। खास बात यह है कि सुनीता वर्मा से पहले पूर्व प्रत्याशी अतुल प्रधान अपना पर्चा दाखिल कर चुके है।
समाजवादी पार्टी में घमासान नहीं थम रहा है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के बाद मेरठ में भी प्रत्याशी पार्टी को बदलना पड़ रहा है। मेरठ लोकसभा सीट से इससे पहले अतुल प्रधान को टिकट दिया गया। वह पर्चा दाखिल भी कर चुके है। पार्टी में अंदरुनी कलह के चलते सपा में टिकट को लेकर खींचतान जारी रही और फिर गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन सुनीता वर्मा के नाम का एलान कर दिया गया। बता दें कि सपा ने प्रत्याशी एडवोकेट भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को सोमवार रात टिकट दिया था।
सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा ने टिकट दिए जाने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के रूप में सुनीता वर्मा को प्रत्याशी घोषित करने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार! वहीं टिकट काटे जाने के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी एक्स पर एक पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट किया- जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे।