Noida : नोएडा में बैठकर अमेरिकियों को ठगने वाले सात आरोपी गिरफ्तार, 8 हजार चैनल टीवी पर दिखाने के नाम पर ऐसे किया फ्रॉड
Noida phase —1 पुलिस ने शनिवार को विदेशियों को ठगने वाले गिरोह के सात सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अमेरिकियों समेत अन्य देशों के लोगों को आईपी टीवी जिसमें 8000 चैनल होना बताकर ठगी की। पुलिस ने इनके कब्जे से नौ डेस्कटॉप, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, हैडफोन, एक लेपटॉप और वाइ फाई राउटर बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अभी इस गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना फेस—1 पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर विदेशी नागरिको से ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्काइप सॉफ्टवेयर का यूज करके USA यानी अमेरिका में इंटरनेट कालिंग करते थे और उन्हें बताते थे कि उनकी कंपनी IP TV है और 8 हजार चैनल प्रोवाइड कराती है। जिसमें USA के लोकल व इंडिया के चैनल उपलब्ध है। उन्हें 150 से 200 डालर हर साल का आॅफर दिया जाता। इन चैनलों को चलाने के लिए टीवी/फोन/टैब पर एन्ड्रोइड के लिए VUIP APP डाउनलोड कराया जाता था। इसके अलावा एप्पल के लिए IP TV SMATRERS APP डाउनलोड कराया जाता था। बाद में उन्हें धोखा देकर उनसे PAYMENT GETWAY (PAYPAL, STRIP, ZELLE) से अपने कोटक महिन्द्रा बैक के खाता में 150 से 200 डालर डलवा लिए जाते थे। लेकिन उन्हें कोई सर्विस नही दी जाती है।
ये किए गए गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने दिल्ली निवासी आशीष शर्मा, प्रखर मिश्रा, नोएडा निवासी वारेपन सचिन सिंह, आगरा निवासी गौरव, यूपी के देवरिया निवासी विनेशपाल, गाजियाबाद निवासी स्वाती और नोएडा निवासी सुरमला के रूप में की है।