उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida : नोएडा की जेपी क्लासिक सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे सात लोग, महिला की तबियत बिगड़ी

Noida  : नोएडा के सेक्टर-134 स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी की लिफ्ट में तीन महिला समेत सात लोग 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। करीब 40 मिनट बाद सोसाइटी में मेंटेनेंस कर्मी पहुंचे। जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं करने का आरोप लगाया है।

जेपी क्लासिक सोसाइटी की लिफ्ट में सात लोग बुधवार को फंस गए। लोगों ने काफी देर तक लिफ्ट को खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर तक भी लिफ्ट का गेट नहीं खुला तो एक महिला की हालत बिगड़ गई और वह लिफ्ट खुलते ही बेहोश हो गई। सोसाइटी के लोगों ने भी लिफ्ट खुलवाने का लगातार प्रयास किया। सोसाइटी के रहने वाले आशुतोष पांडेय कहना है कि यह घटना सोसाइटी के बी-4 टावर की है। लिफ्ट शाम सात बजकर 38 मिनट पर बंद हुई थी, जबकि आठ बजकर 18 मिनट पर जाकर खुल पाई।

आशुतोष पांडेय ने बताया कि, जिस महिला की तबियत खराब हुई थी, उसे ग्राउंड फ्लोर के एक घर में प्राथमिक उपचार दिया गया। वहा पानी पिलाया गया। लिफ्ट अंदर नेटवर्क नहीं होने से आपातकालीन नंबर पर भी पात नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मेंटीनेंस टीम की तरफ से ठीक से मरम्मत नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मेंटीनेंस कंपनी को लेकर रहने वाले लोगों में काफी रोष है।

Virendra Sharma

Tags

Related Articles

Back to top button
Close