उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida: जमीन के 100 गज के टूकड़े से शुरू हुई गैंगवार में गई सूरजभान की जान, गोगी गैंग के गुर्गो का भाई समेत दो गिरफ्तार

Noida  News : सेक्टर—39 कोतवाली में हुई एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान की हत्या में पुलिस ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान मन्नू और धीरज मान के रूप में हुई है। धीरज मान गैंगेस्टर कपिल कल्लु का भाई है। कपिल कल्लु गोगी गैंग का सदस्य है। धीरज मान कपिल का भाई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक तमन्चा, महिन्द्रा थार कार बरामद की है।

प्लॉट की रंजिश में हुई हत्या

सूरजमान मूल रूप में दिल्ली के नरेला क्षेत्र स्थित खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला था। कुख्यात गैगलीडर प्रवेश मान उर्फ सागरमान का मृतक सगा छोटा भाई है। गैंगवार की वजह से ही मृतक पत्नी और बेटा के साथ नोएडा के सेक्टर—110 में रह रहा था। दिल्ली में मृतक के पड़ोस में गैंगलीडर कपिल मान उर्फ कल्लू रहा है, वह फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। प्रवेश मान और कपिल मान में 15 वर्षों से 100 गज जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था। यह विवाद वर्चस्व में  बदल गया और गैंगवार शुरू हुई। एक दूसरे के परिवारों के साथ कई घटनाएं दिल्ली हुई।

ऐसे शुरू हुई गैंगवार

कपिल मान गैंग के द्वारा प्रवेश मान के चचेरे भाई अनिल मान की हत्या 2019 में की गई। प्रवेश मान के चाचा वीरेंद्र मान की भी हत्या 2019 में की गई एवं प्रवेश मान के मित्र मनीष मान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसे 19-20 गोलियां लगी थी वह बच गया था। जबकि प्रवेश मान पक्ष के द्वारा कपिल के पिता की हत्या 2022 में करा दी गई थी। उसके पूर्व 2017 में कपिल के चाचा सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की हत्या 2017 में की गई थी। अब तक की जांच में कल सूरज की हत्या कपिल मान उर्फ कल्लू गैंग द्वारा अपने पिता की हत्या के बदले के रूप में कराई गई है।

सूरजमान कर रहा था हत्या के मामले में पैरवी

पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी की पहचान कर ली गई है। पूछताछ के दौरान कपिल के भाई अभियुक्त धीरज ने बताया कि मृतक सूरज के द्वारा प्रवेश की पैरवी की जा रही थी। साथ ही वह कपिल का पिता की मौत का बदला नहीं पाने पर उपहास उड़ाता था।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close