×
उत्तर प्रदेशनोएडा

Noida: शराब के शौकीनों की नहीं कोई कमी, 7 माह में पी गए एक हजार करोड़ की शराब, कई साल का टूटा रेकॉर्ड

जिले में शराब के शौकीनों की कमी नहीं हैं। आंकड़ों पर गौर करे तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोग ​बीते सात महीनों में 1017 करोड़ की शराब पी गए हैं। खास बात यह भी है कि बीते तीन साल में इन सात माह में जिला प्रशासन को 44 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला है।

देशी—विदेशी के साथ बीयर की बढ़ी खपत

आबकारी विभाग की माने तो शराब की बिक्री शहरी क्षेत्र में खूब हुई है। आबकारी विभाग की माने तो देशी-विदेशी के साथ बीयर की बिक्री भी जमकर हुई हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत गौतमबुद्ध नगर में शराब की 535 दुकानें हैं। सबसे ज्यादा देशी शराब की 231 दुकानें, अंग्रेजी शराब की 140 और बीयर की 138 दुकानें हैं। इसके अलावा जिले में 25 मॉडल शॉप और एक भांग की दुकान है। अग्रेजी शराब की बिक्री जहां 6054556 से 7967355 बोतल पहुंच गई है। यानी पिछले तीन सालों में शराब की बिक्री में तेजी आई है।

वहीं, देसी शराब की बिक्री 8165416 से 12049414 लीटर पर पहुंच गई है। वर्ष 2021 में जहां 1.80 करोड़ बियर की केन बिकी थी। इस बार चालू वर्ष में 3.01 करोड बिक्री हुई है। साल 2021 के अप्रैल से अक्तूबर के बीच जहां 677 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। वह इस साल 1017 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close