नोएडा: मौत का खौफ दिखाकर यह हसीना करती है लूटपाट, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के चार सदस्य
नोएडा के सेक्टर—58 कोतवाली पुलिस ने फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी कर पैसे लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से धोखाधड़ी कर लिए 14,500 रूपये और छह मोबाइल बरामद किए है।
ऐसे की धोखाधड़ी
सेक्टर—58 कोतवाली में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, फेसबुक पर नागर परी नाम की लड़की से पारस (बदला हुआ नाम) की दोस्ती हुई थी। लड़की ने उसे मिलने के लिए सेक्टर—62 स्थित एक निजी अस्पताल के पास बुलाया था। वह बताए गए स्थान पर पंहुचा तो वहां पहले से ही एक लड़की व दो लड़के मौजूद थे। उन्होंने पारस का धोखाधड़ी कर मोबाइल ले लिया। उसके बाद तीनों ने उसे मारने की धमकी दी और ग्राहक सेवा केंन्द्र के खाते में 17,120 रूपये ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
मुकदमा दर्ज कर जांच कर पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से धोखाधडी कर मौत का खौफ दिखाकर पैसे लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक निवासी बुलंदशहर, फिरोज निासी गाजियाबाद, शशीपाल निवासी दिल्ली कल्याणपुरी और शिवानी निवासी दल्लूपुरा दिल्ली के रूप में की है।