लखनऊ का नाम बदलने पर उर्फी को आया गुस्सा, धर्म को लेकर कहा कुछ ऐसा
नोएडा: इस बार उर्फी अपने कपड़ो के बजाए अपने ब्यान की वजह से सुर्खियों में आई है। उर्फी जावेद (urfi javed) ने लखनऊ का नाम बदलने की डिबेट पर अपना रिएक्शन दिया है।
urfi javed: हाल में उर्फी जावेद ने टविटर पर लखनऊ का नाम बदलने को लेकर पोस्ट किया है। उर्फी जावेद (urfi javed) ने पोस्ट में लिखा “कोई मुझे इसका फायदा बताओ, में एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में रहना चहाती हूँ, हिन्दू या मुस्लिम राष्ट्र में नहीं” उर्फी के इस ब्यान के बाद बहुत लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया और कुछ लोगों ने उन्हें उल्टा सीधा बोलना भी शुरू कर दिया। बता दे की लखनऊ का नाम बदलने का मुद्दा उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के ब्यान से सुर्खियों में आया है।उन्होंने स्टेज पर कहा पहले लखनऊ का नाम लक्ष्मण नगरी था। उपमुख्यमंत्री के इस ब्यान के बाद से ही लखनऊ का नाम बदलने का मुद्दा गरमा गया है। सभी लोग इस बात पर अपनी टिप्पड़िया दे रहे है। उर्फी जावेद ने पहले भी पोलिटिकल मुद्दों पर ब्यान दिए है। उनके फेन्स उन्हें सपोर्ट करते है और दुसरे यूजर्स उन्हें ट्रोल करते है।