पार्किंग वर्करों की दबंगई पर नोएडा के व्यापारी लामबंद, प्राधिकरण के नए सीईओ को दिया अल्टीमेटम, कहा सुधार लें, वरना व्यापारी कर देंगे इलाज
नोएडा : नोएडा में पार्किंग के गुंडों की मनमानी और दबंगई के खिलाफ व्यापारी लामबंद हो गए है। व्यापारियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को चेतावनी दी है कि गुंडागर्दी करने वाले पार्किंग वर्कर अगर नहीं सुधरे तो व्यापारी खुद इन गुंडों को सुधारेंगे।
नोएडा के सेक्टर 18 में पार्किंग का पहले आधे घंटे तक 20 और उसके बाद के चार घंटे का 50 रुपए सुनिश्चित हुया था पहले आधे घंटे से ज्यादा समय होने पर 50 रुपए चार घंटे का लिया जाना चाहिए था, किंतु ठेकेदार अब आधा घंटे से एक मिनट भी ऊपर होने पर 70 चार्ज करता है जो अवैध है। व्यापारी नेता सुशील कुमार जैन ने नवनियुक्त सीईओ को पत्र लिखा है और बताया है कि व्यापार इस गुंडागर्दी की वजह से पूरी तरह ठप हो गया है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि पहले सेक्टर 18 मे सभी प्रतिष्ठानों पर कार्यरत वर्कर के चार पहिया/ दो पहिया वाहनों को बहुमंज़िला पार्किंग में खड़े करने के लिये 600/300 रुपए महीने का पास दिया जाता था , जिसे अब सिर्फ़ एक प्रतिष्ठान पर एक पास कर दिया गया है , जो कि ग़लत है यह सुविधा सभी को जारी रखनी चाहिए । सेक्टर 18 मार्केट में सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों, साझीदारो एवं स्टाफ़ आदि को यह सुविधा प्रतिष्ठान के पत्र पर 600/300 रुपए महीने का पास उपलब्ध कराया जाए ।
उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग कर्मीयो का व्यवहार जनता के साथ अच्छा हो तथा सभी यूनिफ़ॉर्म में एवं पहचान पत्र के साथ हो और नो पार्किंग ज़ोन के वाहनों का चालान करने से पहले लाउडस्पीकर से वार्निंग की घोषणा करनी चाहिये ।