Noida: रोडवेज बसों में बजनी शुरू हुई रामनाम की धुन, लगाए गए लाउडस्पीकर
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी हर जगह रामलाल के गीत संगीत और धुन बज रहे हैं। वहीं नोएडा बस डिपो में तमाम बसों में राम नाम की धुन बजनी शुरू हो गई है। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि रामधुन के अलावा भजन भी बसों बजाए जा रहे है।
60 बसों में लगाए लाउडस्पीकर
एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया की अभी 60 बसों में लाउडस्पीकर लगा दिए गए है बाकी के लिए भी काम जारी है सभी बसों में राम धुन बज रही है किसी भी यात्री को कोई ऐतराज नहीं सभी राम धुन को सुन रहे है।
रोडवेज बसों में राम नाम की धुन बजने का योगी सरकार का फैसला
योगी सरकार ने बसों में राम नाम की धुन बजने का निर्णय लिया था। इस संबंध में यूपी सरकार ने रोडवेज बसों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, ढाबों पर बसों में राम धुन बजती रहनी चाहिए। यातायात अधीक्षक, यातायात निरीक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा।