Noida: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक मंच पर दिखाई दी भाजपा नेताओं की एकता, सांसद महेश शर्मा के होली मिलन समारोह में उमड़े दिग्गज
लोकसभा चुनाव 2024 के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा की तरफ से शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलने समारोह में एक तरफ जहां जिले के दिग्गज नेता पहुंचे। वहीं, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान जमकर रंगों से होली खेली गई। होली मिलने समारोह के दौरान रागनी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। गायककार ब्रहमपाल नागर ने लोगों को इस उपलक्ष्य में रागनी सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
कैलाश अस्पताल में हुए होली मिलन समारोह में एनडीए के गठबंधन के नेता भी पहुंचे। कार्यक्रम में डॉक्टर महेश शर्मा, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि व भाजपा के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोकचंद त्यागी, लोकदल के जिलाध्यक्ष जर्नादन भाटी भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को एकजूट होकर जीताने का आहवान किया। एमएलसी श्रीचंद शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि डॉक्टर महेश शर्मा जीत की हैट्रिक लगाएंगे और पांच लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करेंगे।
होली मिलन समारोह में वोटिंग के दौरान वोटरों को बूथ तक ज्यादा से ज्यादा लाने की कोशिश करने की अपील की गई। तेजपाल नागर ने कहा कि वोटिंग के दौरान शहरी वोटर कम बूथ तक वोट डालने पहुंचता है, जबकि ग्रामीण ज्यादा। उन्होंने कहा कि शहरी वोटरों को बूथ तक अधिक लाने का प्रयास करना होगा।