×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

Noida : शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान ढाई साल की बच्ची की हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल ! 

लोग अक्सर शादियों-पार्टियों में हर्ष फायरिंग करते हैं। लेकिन कभी-कभी उत्साह में किया गया यह काम उनके खुशी के माहौल को मातम में बदल देता है।

ऐसी ही एक घटना नोएडा से सामने आई है। बता दें यह मामला नोएडा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अग्गहपुर गांव का है।

जिसमें हर्ष फायरिंग के वजह से एक ढाई साल की बच्ची की जान चली गई। जिसके बाद खुशी का माहौल शोक में बदल गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । फायरिंग घटना से आसपास हड़कंप मच गया।

घटना के बाद पुलिस ने दूल्हे के पिता ओर मामा को हिरासत में लिया है और मौके से फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

परिजनों ने कहना है कि देर रात बारात आई थी। बच्चे को लेकर मां बारात देख रही थी, इस दौरान गोली चली और बच्चे के सिर में लग गई। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया तो डेड बॉडी के साथ थाने पर धरना देंगे।

 

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close