×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा को मिलेगी एक और थीम पार्क की सौगात, शहर में लोग लेंगे जंगल का सुख

नोएडा: वेद पार्क एक सुपरहिट पार्क है । इसके बाद अब नोएडा अथॉरिटी शहर में एक और पार्क को थीम पार्क बनाने वाली है। जिसके लिए काम भी शुरू हो गया है । महामाया फ्लाईओवर के पास बनने वाले वेस्ट टू वंडर पार्क के नाम नोएडा जंगल ट्रेल करने का फैसला अथॉरिटी ने किया है । 18.27 एकड़ में पार्क की डीपीआर और डिजाइन फाइनल हो गई है ।

कचरे से बनाई जाएंगी जानवरों की सुंदर आकृतियां

नोएडा जंगल ट्रेल का काम नोएडा अथॉरिटी पीपीपी मॉडल पर तैयार करेगी। ये पार्क जू थीम पर डेवलप किया जाएगा। पार्क के अंदर कबाड़ द्वार डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर जैसी आकृतियां बनाकर लगाई जाएगी उनके साथ ही छोटी आकृतियों भी आपको पार्क में देखने को मिलेंगी ,जिसमें सुंदर-सुंदर चिड़ियाओं की आकृति भी कबाड़ से बनाई जाएंगी। पार्क में हरियाली प्राकृतिक रूप से विकसित की जाएगी । पार्क में आने वाले लोग जंगल में शहर का लुफ्त उठा पाएंगे । इसके लिए पार्क में एक खुली जीप और एक बस की व्यवस्था की जाएगी । इसके लिए पूरी ट्रैक भी बनाया जा रहा है।

यूपी के साथ-साथ देश में अभी से बटोर रहा सुर्खियां

वेस्ट टू वंडर पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क होगा । जो शहर में पीपीपी मॉडल पर बनने वाला पहला पार्क होगा । अभी कुछ जगहों पर छोटे छोटे पार्क जरूर बने है, पर अथॉरिटी की मानें तो पार्क के निर्माण के लिए जेड टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी का चयन किया है । यह एजेंसी पहले दिल्ली में भारत दर्शन पार्क और वंडर ऑफ सेवन वंडर पार्क का निर्माण कर चुकी है । यह पार्क बनाने के लिए अथॉरिटी ने दिल्ली से वेस्ट टू वंडर पार्क का मॉडल देखा था ।फिर यहां पर जो थीम देने का फैसला लिया गया था अथॉरिटी के अधिकारियों की मानें तो जो आकृति लगनी है उन्हें बनाने का काम एजेंसीज ने शुरू कर दिया है । आकृतियां दूसरी जगह पर बनाई जा रही है, जल्द ही मौके पर लाई जाएंगी।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close