नोएडा। होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर फूड विभाग की नजर, अधिकारियों ने फिर की यह बड़ी कार्रवाई
होली के अवसर पर बिना मिलावट के शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य विभााग की कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए कलेक्ट किए है। खाद्य विभाग का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान ने बताया कि कुड़ीखेड़ा रोड, धूम मानिकपुर स्थित मेसर्स आरएसके फूड्स एंड स्पाइसेज पर छापा मारकर तीन नमूने लिए है। इनमें हल्दी पाउडर, जीरा, मिर्च पाउडर के शामिल है। साधोपुर की झाल स्थित हरी स्वीट्स पर भी विभागीय अधिकारियों ने छापेमारी की। छापा मारकर यहां से गुझिया एवं खोया के सैंपल लिए है। इसके अलावा हरिचंद्र के बाग स्थित धपाल सिंह एंड संस के एक्सपेलर से सरसों के तेल का नमूना, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ब्लू सफायर स्थित मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड से कचरी, सूजी, मैदा और सरसों के तेल का नमूने जांच के लिए कलेक्ट किए हैं।
उन्होंने बताया कि दादरी ओल्ड किराना मंडी क्षेत्र में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। यहां उपभोक्ताओं को त्योहार के अवसर पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव मे अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।