मनोनयनः उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक बनाए गए पूर्व डीजीपी डा.डीएस चौहान
गौतमबुद्ध नगर सहित कई बड़े जिलों के रह चुके हैं एसएसपी, बेहतर क्रिकेटर भी रह चुके हैं चौहान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी महानिदेशक डा.डीएस चौहान को उप्र क्रिकेट एसोसिएशन का निदेशक मनोनीत किया गया है। चौहान हाल ही में डीजीपी पद से रिटायर हुए हैं। वह 1988 बैच के आईपीएस हैं। वे बेहतर क्रिकेटर भी रह चुके हैं।
मैनपुरी के मूल निवासी
उत्तर प्रदेश के विजिलेंस महानिदेशक भी रह चुके डा.चौहान का जन्म तो वैसे 20 मार्च 1963 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था लेकिन वे मैनपुरी जिले के मूल निवासी हैं। उनके पिता शिवराम सिंह चौहान सतारा सैनिक स्कूल में अध्यापक थे। एमबीबीएस की भी शिक्षा हासिल कर चुके चौहान वर्ष 2006 से 2011 और 2016 से 2020 के बीच दो बार प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अच्छे क्रिकेटर भी थे
चौहान अच्छे क्रिकेटर भी रह चुके हैं। उनकी इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें यूपीसीए का निदेशक बनाया गया है। उनसे उम्मीद की गई है कि वह क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़यों के लिए और बेहतर कर सकेंगे।
इन जिलों के रह चुके हैं पुलिस कप्तान
डा.चौहान गौतमबुद्ध नगर जिले सहित गाजियाबाद, रामपुर, आगरा, बुलंदशहर, सहारनपुर सहित बड़े और महत्वपूर्ण जिलों के पुलिस कप्तान रह चुके हैं।