×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

मनोनयनः गौतमबुद्ध नगर जिल में लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल के पदाधिकारी नामित

लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के तहत नवसृजित चीफ लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल, सहित अन्य पदों के लिए नामित किए गए हैं पदाधिकारी

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से मिले निर्देशों के अनुपालन और जिला न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर अवनीश सक्सेना के निर्देश पर अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिले में लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के तहत नवसृजित चीफ लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल, डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल नामित किए जाने की जानकारी दी है।

ये किए गए नामित

उन्होंने बताया कि लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के अंतर्गत चीफ लीगल एंड डिफेंस मनोज कुमार तियोतिया (मोबाइल नंबर 9910666906), डिप्टी लीगल एंड डिफेंस जितेंद्र कुमार (मोबाइल नंबर 9810164634), चंद्रपाल सिंह (मोबाइल नंबर 9811734990) एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस सुजाता कुमारी (मोबाइल नंबर 9910935128), विपुल यादव (मोबाइल नंबर 8299288576), दिनेश सिंह (मोबाइल नंबर 9818198385) को नामित किया गया हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close