उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

सूचनाः सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा की बैठक 10 मार्च को दोपहर में होगी

बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण के कई अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, कई विषयों पर होगी चर्चा

नोएडा। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा की बैठक 10 मार्च को दोपहर 12.30 बजे फाइन डाइनिंग रेस्टोरेन्ट, प्रथम तल, बीकानेरवाला सेक्टर 18  वेव सिल्वर टावर नोएडा में होगी। यह जानकारी सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने आज यहां दी।

बैठक में ये शामिल होंगे बतौर अतिथि

उन्होंने बताया कि इस बैठक के मुख्य अतिथि नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश होंगे। बैठक में प्राधिकरण के डीजीएम श्री पाल भाटी, डीजीएम स्वास्थ्य एसपी सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर वर्क सर्किल-2 विजय रावल, और परियोजना अभियंता गौरव बंसल बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगे।

बैठक के विषय

उन्होंने बताया कि बैठक में सेक्टर 18 मार्केट में नोएडा प्राधिकरण की चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा, स्वच्छ नोएडा ग्रीन नोएडा के अंतर्गत विभिन्न नियमों व क़ानूनों के अनुपालन पर चर्चा होगी। इसके अलावा सितंबर में होने वाले जी-20 के आयोजन पर सेक्टर 18 मार्केट के सुंदरीकरण कार्यो पर चर्चा होंगी। उन्होंने बताया कि जरूरी होने पर उनकी अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जा सकती है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close