ग्रेटर नोएडा का कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हापुड़ कचहरी शूटआउट मामले में था वांछित
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा का कुख्यात बदमाश रविवार को एनकाउंटर में ढेर हो गया। मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था और आठ माह से हापुड़ शूटआउट मामले में फरार चल रहा था। यह कार्रवाई हापुड़ पुलिस ने की है। मारा गया बदमाश गौतमबुद्धनगर के दादरी गांव के गांव नंगला का रहने वाला था। उस पर लूट और हत्या के कई मुकदमें दर्ज़ थे।
रविवार दोपहर हापुड़ की कोतवाली पुलिस दादरी गांव के नंगला निवासी मनोज भाटी को राजस्थान से पकड़ कर लेकर आयी थी। पिछले साल हापुड़ कचहरी शूटआउट मामले में मनोज भाटी फरार चल रहा था। पुलिस रविवार को मनोज को हथियार बरामदगी के लिए किसी स्थान पर ले जा रही थी। रास्ते में बदमाश मनोज ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के सिर और सीने में कई गोलियां लगी, पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रेटर नोएडा में रहते मिली लीड, हापुड़ का चार्ज लेते ही कर दिया बदमाश का काम तमाम
हापुड़ के एसएसपी अभिषेक वर्मा कुछ दिन पहले तक गौतमबुद्धनगर के डीसीपी थे। यहाँ रहकर उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी काम किया था। लगातार मनोज भाटी उनके नेतृत्व में टीम काम कर रही थी। हापुड़ में चार्ज लेने के बाद उन्होंने मनोज भाटी को पकड़ने के लिए कुछ और पुलिसकर्मियों के साथ काम किया। सर्विलांस टीम को मनोज भाटी की लोकेशन राजस्थान में मिली और उसे वहां पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। चार्ज लेते ही बड़े बदमाश का एनकाउंटर अभिषेक वर्मा के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।