अब और हो जाइए सावधान , कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने देदी दस्तक
ब्लैक फंगस ने तीन मरीजों को बनाया अपना शिकार,KJMU में चल रहा है इलाज
लखनऊ : जिन बीमारियों के बारे में लोगों ने कभी नहीं सुना था,आज वही बीमारियां उनकी की जान ले रही हैं। हर रोज एक नया वायरस व्यक्ति को अपनी चपेट में ले रहा है।अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई थी कि दूसरी नई बीमारी ने दस्तक देदी। जी हाँ ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस ने भी लोगों का अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित 3 मरीज घातक ब्लैक फंगस की चपेट में आने की ख़बर सामने आ रही है। लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इन तीनों मरीजों में म्यूकरमाइकोसिस होने की पुष्टि की गई है। केजीएमयू के मेडिसिन डिपार्टमेंट में इन मरीजों का इलाज चल रहा है।
केजीएमयू ने आधिकारिक तौर से की मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि
बता दें कि केजीएमयू ने आधिकारिक तौर से मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि की है। लखनऊ के केजीएमयू के रेस्पिरेटरी विभाग के प्रमुख डॉ सूर्यकांत के अनुसार बताया गया कि कोरोना संक्रमण के बाद पहले नौ दिन बहुत अहम हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण के साथ अगर मरीज में ब्लैक फंगस की शिकायत हुई तो उसकी जान पर खतरा बढ़ सकता है। फंगस त्वचा के साथ नाक, फेफड़ों और मस्तिष्क तक को नुकसान पहुंचा सकता है। डॉ सूर्यकांत ने आगे बताया कि ब्लैक फंगस पहले से ही हवा और जमीन में मौजूद है। फंगस पहले नाक से शरीर में प्रवेश करता है और फिर फेफड़ों से रक्त के साथ मस्तिष्क में पहुंचता है।