×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडा

अब लोहार, कुम्हार, सुनार और मोची को भी मिल सकेगा लोन, सरकार की योजना को गौतमबुद्धनगर में धरातल पर उतारने के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश

ग्रेटर नोएडा: अब लोहार, कुम्हार, सुनार और मोची को भी लोन मिल सकेगा। सरकार की योजना को गौतमबुद्धनगर में धरातल पर उतारने के लिए डीएम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में डीएम ने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर 2023 से संपूर्ण देश में लागू की जा रही है। इस योजना का नोडल विभाग एमएसएमई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 5 वर्ष के लिए लागू की जा रही है, जिसके माध्यम से परंपरागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि, उन्नतिशील टूल्स, कॉलेटरल फ्री लोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्रांडिंग सपोर्ट करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 18 ट्रेडों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें बढई, लोहार, कुम्हार, सुनार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया बुनकर, दर्जी, नाव निर्माता, अस्त्रकार, हथोड़ा और टूलकिट निर्माता, मरम्मत करने वाला, मूर्तिकार, टोकरी, चटाई, झाड़ू एवं कायर बुनकर, गुड़िया और खिलौने बनाने वाला, मछली का जाल बुनना वाला आदि इत्यादि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं लाभार्थी को जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने को किसी एक ट्रेड में पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी को पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा, इसके उपरांत लाभार्थी को 15 हजार का ई वाउचर दिया जाएगा, जिससे लाभार्थी अपने ट्रेड से संबंधित टूल किट को खरीद सकेगा साथ ही टूलकिट प्राप्त कर रोजगार प्रारंभ करने वाले लाभार्थी को इच्छुक होने पर 1 लाख रुपए तक का 5% के सामान्य ब्याज पर बगैर किसी गारंटी के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यदि लाभार्थी के द्वारा प्रथम फेस में लोन की धनराशि को चुकाने पर पुनः इच्छुक होने पर 2 लख रुपए तक का लोन 5% सामान्य ब्याज पर बगैर किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र इच्छुक लाभार्थी किसी भी जन सेवा केंद्र के माध्यम से वेबसाइट pmvishkarma.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन आगामी 15 सितंबर तक कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों का सत्यापन त्रिस्तरीय जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त उद्योग सदस्य संयोजक जिला क्रियान्वयन समिति प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना गौतम बुद्ध नगर अनिल कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर जनपद का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के अनुरूप अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों का लक्ष्य के अनुरूप पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, कौशल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम प्रबंधक पूनम सिंह तथा अन्य संबंधित विभाग अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close