उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़मेरठ

अब मेरठ से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हुआ सीधा कनेक्ट, बस सेवा शुरू

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कस्बा से यमुना एक्सप्रेसवे -परिचौक से नोएडा सेक्टर 37 होते हुए मेरठ के लिए बस सेवा को रवाना किया। लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा मेरठ के लिए बस सेवा की मांग की जा रही थी। इस बस के शुरू होने से व्यापारियों, किसानों, वादकारों और छात्र-छात्राओं का अब मेरठ पहुंचना आसान होगा। यह बस सुबह सात बजे चलकर दस बजे मेरठ पहुंचेगी तथा शाम चार बजे मेरठ से जेवर के लिए आएगी।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बस सेवा से मेरठ भी जेवर में बन रहे नोएडा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधा कनेक्ट होगा तथा यहां के व्यापारियों, किसानों, वादकारों और छात्र-छात्राओं का अब मेरठ भी जाना आसान होगा। सैंकड़ों ग्रामों और सैक्टरवासियों को भी इस बस सेवा से सहूलियत मिलेगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और मेरठ कमिश्नरी जाने और लोगों को प्रशासनिक व रोजमर्रा के कार्य करने भी अब सुलभ होंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की दूसरी बस सेवा भी शीघ्र आरंभ कराई जायेगी, जो जेवर से जहांगीरपुर, खुर्जा व बुलंदशहर होती हुई मेरठ जाएगी। इसी प्रकार एक अन्य बस का संचालन प्रस्तावित फ़िल्म सिटी के पास स्थित ग्राम भाईपुर ब्रह्मनाम से कराया जायेगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से 05 बसों की व्यवस्था करायी जा रही है, जो सभी ग्रामों और कस्बों से होती हुई सभी शिक्षण संस्थानों को कनेक्ट करेंगी। इन बसों का संचालन भी शीघ्र कराया जाएगा।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन नोएडा के एआरएम एनपी सिंह, एसीपी जेवर रुद्र प्रताप सिंह , जेवर नगर पंचायत के चेयरमैन नारायण माहेश्वरी, लायकराम पहाड़िया, हरिदत्त शर्मा, महेश चौधरी अधिवक्ता, दिनेश सिंह अधिवक्ता, मोहित शर्मा अधिवक्ता, खालिद खान अधिवक्ता, मोनू गर्ग, अमरपाल सिंह, संजय पराशर, रघुनंदन लाल शर्मा, फ्राहिम कुरैशी, यामीन कुरैशी, कालू सिंह आदि मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close