Noida Big Breaking : अब नोएडा के इस बिल्डर के खिलाफ किसानों ने हल्ला बोला, धरने पर बैठे किसान, कहा स्टे के बाद भी बिल्डर कर रहा है ये अवैध काम
नोएडा : उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर में शुमार नोएडा में किसानों के प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे है। अब नोएडा के एक बड़े बिल्डर के खिलाफ किसान आंदोलित हो गए है। रविवार को भूटानी बिल्डर ( Bhutani Builder) के खिलाफ किसानों ( Farmers) ने धरना दिया और सरकार से निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की।
नोएडा सेक्टर 135 में भूटानी बिल्डर के खिलाफ किसान रविवार को धरने पर बैठ गए। धरने का प्रतिनिधित्व कर रहे किसान नेता बलराज भाटी ने बताया कि कोर्ट ने निर्माण कार्य पर स्टे का आदेश दे रखा है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक बिल्डर किसानों की जमीन पर निर्माण कार्य नहीं कर सकता। इस आदेश को दरकिनार करते हुए बिल्डर निर्माण कार्य करा रहा है। रविवार को भारी संख्या में किसान पंडाल लगाकर धरने पर बैठ गए। महिलाएं भी भारी संख्या में शामिल हुई। धरने की सूचना पर मौके पर सेक्टर 142 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान आंदोलन पर डटे रहे।
भूटानी के प्रोजेक्ट पर पड़ सकता है असर : किसानों का कहना था कि प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डर निर्माण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर निर्माण कार्य नहीं रुका तो वह अपना चूल्हा भी धरने स्थल पर लेकर आएंगे और जब तक निर्माण नहीं रुकेगा यही डटे रहेंगे। अगर किसान अपनी मांग पर डटे रहे तो भूटानी बिल्डर के प्रोजेक्ट पर असर पड़ सकता है।