उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्ट
अब और खूबसूरत और प्यारी दिखेंगी नोएडा की सड़कें, प्राधिकरण ने इन पेड़ों के साथ सड़कों का किया कायाकल्प
नोएडा वेस्ट : पर्यावरण संरक्षण के तहत प्राधिकरण ने सेक्टर- 115 और 188 में 500 बड़े साइज के पौधों का पौधरोपण किया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एम लोकेश ने बताया कि Tabebuia Rosea (बसंत रानी) किसी भी जलवायु के लिए उत्तम वृक्ष है। बसंत ऋतु में इस पर पीले गले वाले गुलाबी और सफेद रंग के अद्भुत फूल आते है। जो गुच्छों में खिलते हैं। इस रास्ते पर इस प्रकार के थीम बेस्ड पौधे लगाये जाने से मार्ग को सुसज्जित और सुन्दरता के साथ आम जनमानस को आवागमन में आनन्द की अनुभूति होगी।
उन्होंने बताया कि Cassia fistula L (अमलताश) एक महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है, जिसका उपयोग आयुर्वेद और पारंपरिक औषधीय प्रणालियों में किया जाता है। वृक्ष पर लंबे और छड़ी के आकार के गूदे वाले फल होते हैं और इसमें चमकीलें पीले फूल होते है जो “येलो शावर” नाम से जाने जाते हैं।