×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्ट

अब और खूबसूरत और प्यारी दिखेंगी नोएडा की सड़कें, प्राधिकरण ने इन पेड़ों के साथ सड़कों का किया कायाकल्प

नोएडा वेस्ट : पर्यावरण संरक्षण के तहत प्राधिकरण ने सेक्टर- 115 और 188 में 500 बड़े साइज के पौधों का पौधरोपण किया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एम लोकेश ने बताया कि Tabebuia Rosea (बसंत रानी) किसी भी जलवायु के लिए उत्तम वृक्ष है। बसंत ऋतु में इस पर पीले गले वाले गुलाबी और सफेद रंग के अद्भुत फूल आते है। जो गुच्छों में खिलते हैं। इस रास्ते पर इस प्रकार के थीम बेस्ड पौधे लगाये जाने से मार्ग को सुसज्जित और सुन्दरता के साथ आम जनमानस को आवागमन में आनन्द की अनुभूति होगी।

उन्होंने बताया कि Cassia fistula L (अमलताश) एक महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है, जिसका उपयोग आयुर्वेद और पारंपरिक औषधीय प्रणालियों में किया जाता है। वृक्ष पर लंबे और छड़ी के आकार के गूदे वाले फल होते हैं और इसमें चमकीलें पीले फूल होते है जो “येलो शावर” नाम से जाने जाते हैं।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close