एनआऱएससी हुआ सख्त : किसान को फर्जी मुकदमे में फंसाने में सेक्टर 113 के थाना प्रभारी और दरोगा के खिलाफ जांच का आदेश
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : किसान की शिकायत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट के सीनियर अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। सेक्टर 113 के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर पर किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कराने और उत्पीड़न करने का आरोप है।
भूमामिया के इशारे पर किया था किसान का उत्पीड़न
सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के गांव सोरखा के किसान रवि यादव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि 08 नवंबर 2023 को भूमाफिया से मिलकर तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर ने फर्जी मुकदमा दायर किया और किसान का शारीरिक उत्पीड़न किया। आरोप है कि भूमाफिया ने इसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उलटा उसी पर मुकदमा दायर कर दिया गया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। इससे महकमे में खलबली है।