Oath Taking Ceremony: पीड़ित मानव की सेवा, ईश्वर की सेवा
गलगोटिया विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्कूल के लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह में वक्ताओं ने कहा
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग के छात्रों के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony ) का आयोजन किया गया। इस समारोह में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
इंसानियत की सेवा से जुड़ा है नर्सिंग क्षेत्र
लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह समारोह में वक्ताओं ने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। पीड़ित मानव की सेवा, ईश्वर की सेवा है। समारोह में मैक्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटिड की वरिष्ठ निदेशक कर्नल बिनू शर्मा भी शामिल थीं। उन्होंने छात्रों से सेवा भावना को प्राथमिकता देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान देश के श्रेष्ठतम संस्थानों में से एक है। कॉलेज का अनुशासन और यहां के शिक्षकों एवं छात्रों की प्रतिभा सराहनीय है जिन्होंने कोरोना काल में कई अस्पताल में सहायक के रूप में कार्य करते हुए साबित किया है।
चिकित्सा में अमिट छाप छोड़ेगा नर्सिंग स्कूल
कालेज की डीन डॉ. एस सुभाषिनी ने कहा कि गलगोटिया नर्सिंग स्कूल आने वाले समय में चिकित्सा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ेगा। लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह के अंत में सभी छात्रों ने आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए और कैंडल जलाकर शपथ ग्रहण किया। इसमें छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्य निष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली। समारोह में स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।